इजराइलजंगी ख़बरेंफिलिस्तीनब्रेकिंग न्यूज़मिडिल ईस्ट
Trending
इन तीन चरणों में इजराइल के साथ समझौते के लिए हमास हुआ राजी
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमास, इजराइल के साथ तीन चरणों के समझौते के साथ राजी हो गया है. तीन चरणों में पहले चरण में कैदियों की अदला-बदली की जाएगी, दूसरे चरण में युद्धविराम यानी गाजा से इसरायली सेना की वापसी शामिल है और तीसरे चरण में गाजा के पुनर्निर्माण पर सहमती जताई है. बता दें कि इन तीन चरणों में प्रत्येक चरण 45 दिनों तक चलेगा.
इजराइल-हमास तीन चरणों का युद्ध विराम का समझौता कुछ इस प्रकार है-
- कैदियों की अदला-बदली
- इजरायली सेना की वापसी
- गाजा का पुनर्निर्माण शुरू
इजराइल के साथ हमास के इस समझौते में हमास, कतर ने मिश्रा, संयुक्त राज्य अमेरिका, तुर्की और रूस से समझौते का गारंटर बनने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही हमास, फिलिस्तीन और उनके समर्थक मुस्लिम देशों को यह याद रखना चाहिए कि यहूदी और उनकी सरकार लोमड़ी से भी ज्यादा चालाक होते हैं और इन पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता.