रजा ग्राफी रिपोर्ट :- यूक्रेन के साथ जंग छिड़ने के बाद रूस ने दुनिया भर के देशों का अपने प्रति रुख देखा है, जिसके बाद से हरकत में आए रूस ने अपनी पकड़ को हर स्तर पर मजबूत करने में जुट गया॰ यूक्रेन के साथ जंग के दौरान रूस ने अपने सभी सहयोगी देशों में अपनी ताकत को और मजबूत किया है॰
इसी क्रम में राजधानी मास्को में किर्गिस्तान और रूस के नेताओं के मध्य वार्ता होने के बाद सोमवार को क्रेमलिन ने कहा कि रूस मध्य एशिया में अपने सहयोगी किर्गिस्तान में स्थित अपने सैन्य ठिकानों को और विकसित करेगा॰ इसके साथ ही उन्होने कहा कि वह किर्गिस्तान के सशस्त्र बलों को और शक्तिशाली बनाने एवं रूसी सैन्य सुविधाओं को विकसित करने पर लगातार ज़ोर दे रहे हैं॰