इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीन
Trending
बोले एर्दोगन, यूक्रेन के लिए आंसू बहाने वाले गाजा के लिए आवाज क्यों नहीं उठाते

रजा ग्राफी न्यूज:- तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दुनिया भर के बड़े बड़े और शक्तिशाली देशों से एक बड़ा ही अहम सवाल किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लिए आंसू बहाने वाले गाजा के बच्चों के लिए आवाज क्यों नहीं उठाते? जाहिर सी बात है कि उनका यह सवाल पश्चिमी देशों के लिए है.

लेकिन दुनिया जानती है कि इस पर अमेरिका और पश्चिमी देशों को कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला. क्योंकि इजराइल का साथ अमेरिका दे रहा है. गाजा के नरसंहार में भी उसी का हाथ है. क्योंकि अमेरिका में चुनाव है.