इजराइलईरानजंगी ख़बरेंदुनियामिडिल ईस्ट
Trending
ब्रिटिश सचिव ने किया खुलासा, इस तरह ईरान पर हमला करेगा इजराइल

रजा ग्राफी न्यूज:- ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड कैमरन ईरान के इजराइल पर हमले के बाद इजराइल के पलटवार को कन्फर्म करते हुए बताया है कि इजराइल युद्धक विमानों के बजाय ईरान पर मिसाइलों से हमला करने की योजना बना रहा है.

इसके साथ ही ब्रिटिश सचिव डेविड कैमरन ने यह भी बताया है कि इजराइल ईरान के सरकारी अधिकारियों को निशाना नहीं बनाएगा, इसकी जगह इजराइल ईरान के सैन्य अड्डों या प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकता है.