इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
हमास की 80 प्रतिशत सुरंगे इसरायली सेना की पहुँच से बाहर

रजा ग्राफी न्यूज:- इस बार गाजा में अपनी सेना उतार कर इजराइल को पछतावा जरुर हो रहा होगा. क्योंकि इजराइल को घमंड था कि उसने एक साथ कई अरब देशों को कुछ ही दिनों में शिकस्त दे दी थी, इसी घमंड के चलते इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमला करने का प्लान तैयार किया.

सोचा कि वो गाजा पट्टी में कुछ ही दिनों में अपने मकसद में कामयाब हो जाएगा और उसका गाजा पट्टी पर कब्जा हो जाएगा, लेकिन इजराइल के यह सब आंकड़े बस आंकड़े ही रह गए और हमास ने वो कर दिखाया जो कई अरब देश मिलकर इजराइल का ना कर सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजा के बुनियादी ढांचे के पूर्ण विनाश के बावजूद लंबे समय तक कब्जे के बावजूद हमास की 80% सुरंगे अभी भी इजरायली सेना की पहुंच से बाहर हैं. यह बात खुद अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जनरल ने कही है.