फ़्रांस में पेंशन मिलने की उम्र बढ़ाने को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को बोर्डो टाउन हॉल में आग लगी दी. इस आग में इमारत का दरवाज़ा बुरी तरह झुलस गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई.
हालांकि यह साफ़ नहीं है कि हॉल में आग किसने लगाई, लेकिन जल्द ही आग को बुझा लिया गया.
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ गुरुवार को फ़्रांस में क़रीब 10 लाख लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, वहीं राजधानी पेरिस में क़रीब 1 लाख 19 हज़ार लोग प्रदर्शन में शामिल हुए.
पेरिस में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पूरे देश में 80 लोग गिरफ़्तार किए गए.
क्या कह रहे हैं प्रदर्शनकारी?
एक प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ”मैं इस सुधार के विरोध में हूं. यहां पर लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह गया है. हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है और हम इससे तंग आ चुके हैं.”
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, ”इस विरोध प्रदर्शन के ज़रिए हम अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि दूसरे किसी तरीक़े से ये सुधार वापस नहीं लिया जाएगा.”
विरोध प्रदर्शन के चलते रेल यातायात और तेल रिफ़ाइनरी का काम प्रभावित हुआ और कुछ लोगों को चोटें भी आईं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, पेरिस में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में नक़ाब पहने प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें देखी गईं. प्रदर्शनकारियों ने दुकान की खिड़कियों, सड़क पर लगे फ़र्नीचर और एक मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां को अपना निशाना बनाया.
पुलिस के साथ झड़प में एक पुलिसकर्मी बेहोश गया जिसे दूसरे पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया, वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर वहां मौजूद सामान फेंक कर हमला किया. एजेंसी के मुताबिक़ राजधानी पेरिस में 33 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.