इजराइल : अमेरिका ने साथ नहीं दिया तो अकेले करेंगे हमला
आईडीएफ प्रमुख हर्जी हालेवी जानकारी देते हुए बताया कि इजरायल ईरान की परमाणु फैसिलिटी पर हमला करने के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूती देने में जुटा हुआ है, आईडीएफ चीफ ने बताया कि इजराइल ईरान पर हमला करने से पहले अपनी क्षमताओं को और मजबूत करेगा, जिससे कि वह है भविष्य में अमेरिका की मदद के बिना ईरान पर हमला कर सके. हम ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं, इजरायल की सेना दूर के देशों और पास के देशों पर हमला करने में सक्षम है, इसके साथ ही उन्होंने इजराइल के प्रति वाइडन सरकार की हालिया आलोचनाओं पर भी बात करते हुए बताया कि इजराइल एक यहूदी राज्य है, जो अपनी किसी भी सुरक्षा चुनौती को पूरा करने मे सक्षम है
अगर संयुक्त राज्य अमेरिका उसके साथ रहता है, तो यह उसके लिए अच्छा होगा, लेकिन यह एक दायित्व नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि फिलिस्तीनीयों पर रोजाना इज़राइल सरकार द्वारा किए जा रहे जुल्मों की वजह से अमेरिका की भी दुनियाभर में किरकिरी हो रही है, जिसकी वजह से अमेरिका इज़राइल के प्रति कडा रुख अपनाए हुए है|