ख़त्म हुई सऊदी अरब और ईरान की दुश्मनी, विदेश मंत्रियों ने मिलाया हाथ
रजा ग्राफी न्यूज :- कभी अमेरिका के इशारों पर चलने वाला सऊदी अरब, आज एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरने के बाद ईरान के साथ उच्च स्तरीय वार्ता कर अपने संबंधों को मजबूत बनाने में जुटा हुआ है
ईरान और सऊदी अरब के बीच बढ़ रहीं नज़दीकियां इजरायल और अमेरिका के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई है, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्रियों ने साल 2016 के बाद पहली बार यह आधिकारिक तौर पर वार्ता की है, ईरान और सऊदी अरब के बीच आपसी दुश्मनी को खत्म कराने में अमेरिका के दुश्मन चीन का अहम योगदान रहा है| वायरल हुए एक वीडियो में होसैन आमिर-अब्दुल्लाहियान और प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद को बीजिंग में हाथ मिलाते हुए देखा गया है.
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों देश 2 महीने के अंदर अपनी अम्बेसी को एक-दूसरे के देश में पुनः खोलने लेंगे, इसके साथ ही उड़ानों को भी फिर से शुरू करने पर भी बात हुई, सऊदी अरब और ईरान के बीच की नज़दीकियां यह दर्शाती है कि मध्य पूर्व में चीन का प्रभाव बढ़ रहा है और सुपर पॉवर अमेरिका की प्रमुख भूमिका को चीन चुनौती दे रहा है.
ईरान और सऊदी अरब के बीच क्या थी दुश्मनी आज से करीब 7 साल पहले तेरा में सऊदी अरब के दूतावास पर भीड़ के हमले के बाद सऊदी अरब ने ईरान के साथ संबंध तोड़ दिए थे, इस घटना के बाद सऊदी अरब ने एक सिया मौलवी को फांसी की सजा दे दी थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बना रहा, और आज जब अमेरिका ने सऊदी अरब का साथ छोड़ा तब सऊदी अरब ने ईरान से अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उस से हाथ मिलाना उचित समझा.
Thanks you Raja Bhai