उत्तर कोरिया का दावा: परमाणु हथियार ले जाने वाले अंडरवाटर ड्रोन हाइल-2 का किया सफल परीक्षण
रजा ग्राफी रिपोर्ट:- उत्तर कोरिया ने एक और नया परीक्षण करके दुनिया को चौंका दिया है, इस बार उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम एक अंडरवाटर ड्रोन का सफल परीक्षण कर लिया है॰ इस अंडर वाटर ड्रोन का ‘हाइल-2 अनमैंड अंडरवाटर न्यूक्लियर अटैक बोट’ है, उत्तर कोरिया ने इसका परीक्षण 4 से 7 अप्रैल के मध्य किया॰
हफ्ता में यह दूसरी बार है जब परमाणु ले जाने में सक्षम इस अंडरवाटर ड्रोन के परीक्षण का दावा किया गया॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च में प्योंगयांग ने कहा कि उसने हाइल-1 का परीक्षण किया था, जिसके बाद यह दावा किया गया था कि यह भी परमाणु वारहेड को ले जाने में सक्षम है, जो रेडियोधर्मी सुनामी पैदा कर सकती है॰
प्योंगयांग ने दावा किया है कि वह 2012 से लगातार परमाणु सक्षम ड्रोन बनाने में जुटा हुआ है, जिसके चलते उन्होने पिछले 2 सालों में करीब 50 से अधिक परीक्षण किए हैं, हालांकि उत्तर कोरिया के इन बड़े बड़े दावो पर अब सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि उत्तर कोरिया ने इसे काफी बढ़ा चढ़ाकर बताया है॰