रूस से रेस्क्यू किए गए बच्चे पहुंचे यूक्रेन, माँ-बाप को रो रो कर सुनाया दुखड़ा
रजा ग्राफी रिपोर्ट:- जंग के दौरान रूसी सेना के हाथ लगे बच्चों को रूस ले जाया गया था, शनिवार के दिन 31 बच्चों को रूस से रेस्क्यू कराकर वापस यूक्रेन लाया गया, जहां अपने माँ-बाप से मिलकर रो-रो कर अपनी आप बीती सुनाई, यूक्रेन वापस लौटे इन बच्चों को जंग के दौरान रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से डिपोर्ट किया गया था॰
कीव पहुँचते ही माँओ ने अपने बच्चों को गले लगाकर चैन की सांस ली॰ इन बच्चों को रूस से यूक्रेन वापस लाने में एनजीओ ग्रुप सेव यूक्रेन का अहम योगदान रहा, बता दें कि पिछले एक साल से अब तब यह एनजीओ करीब 95 बच्चों को रेस्क्यू कर चुका है, महीनों बाद अपने परिवार से मिले बच्चे सिसक सिसक कर रोने लगे, इस दौरान परिवार वालों की भी आँखें नाम दिखीं॰
इन 31 बच्चों में एक 13 साल की लड़की भी थी जिसने बताया कि जंग शुरू होने के बाद वो अपनी बहन के साथ रूसी कब्जे वाले खेरसों को छोडकर कुछ हफ्तों के लिए क्रीमिया में एक होली दे कैंप में चली गई थी, कुछ दिनों बाद रूसी अधिकारी वहाँ पहुंचे और उन्होने बताया कि हमें कुछ परिवार गोद लेने वाले हैं, इसके बाद हम सब रोने लगे और उनसे घर भेजे जाने की गुहार लगाने लगे॰ कीव पहुंचे बच्चों ने बताया कि रूस में उन्हें कोकरोच और चूहों के बीच रखा जाता था और करीब 4 महीने बीत जाने पर उन्हें दूसरी जगह शीफ्ट किया जाता था, कुछ बच्चों ने बताया कि उन्हें वहाँ जानवरों की तरह रखा गया था॰