रजा ग्राफी रिपोर्ट:- सोमवार की सुवह कानपुर के किदवई नगर की मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते एक के बाद एक 10 अस्थाई दुकानें आग की चपेट में आकर जलकर राख़ हो गईं, आग की लपटें करीब 10 फीट ऊंची तक बताई जा रहीं हैं॰
सूचना मिलने के करीब 30 मिनट बाद मौके पर फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां पहुंची, तब तक 10 दुकानों को आग अपनी चपेट में ले चुकी थी, मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि इन 10 दुकानों में सभी दुकानें कोस्मेटिक व कपड़े की थीं, दुकानों में आग लगने से कितना समान जला और कितने रुपयों का नुकसान हुआ इस बात का फिलहाल आंकलन कर पाना मुश्किल है॰
बाबूपुरवा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि किदवई नगर में 40 दुकानें बनी हुईं थीं और स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी है, फिलहाल आस-पास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं, ताकि आग लगने का सही वजह पता चल सके॰
फायर बिग्रेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है, स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि इस तरह की यहाँ आग का लगना यह कोई पहला मामला नहीं है, उन्होने बताया कि यहाँ इससे पहले भी शॉर्ट सर्किट की वजह से कई बार आग लग चुकी है॰