रजा ग्राफी रिपोर्ट:- पड़ोसी मुल्क चाइना के साथ तनातनी के बीच अरुणाचल प्रदेश पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, अरुणाचल के किबिथू गाँव पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के राज्य अरुणाचल प्रदेश की एक बहुत अच्छी और खास यह है कि जब आप यहाँ के लोगों से मिलोगे तो वे आपको नमस्ते नहीं करते बल्कि नमस्ते की जगह जय हिन्द बोलते हैं॰
जो देश की परम भक्ति को दर्शाता है, ऐसे लोगों के मध्य कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता, यहीं यहाँ के लोगों की अनोखी देशभक्ति है॰ इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने साल 1962 के युद्ध में शहीद हुए किबिथू के जवानों को याद करते हुए कहा कि साल 1965 में टाइम्स मैगजीन ने भी इस लड़ाई में शामिल भारतीय सेना के जवानों के शौर्य की तारीफ की॰ उन्होने कहा कि आईटीबीपी और सेना के जवानों के शौर्य के कारण कोई भी हमारे देश की सीमा को आँख उठाकर तक नहीं देख सकता॰
वो जमाना और था जब हर कोई भारत की जमीन पर कब्जा कर लेता था, आज देश की जमीन पर सोई के बराबर कोई कब्जा नहीं कर सकता॰ इस दौरान गृहमंत्री ने किबिथू गाँव में ‘वाइब्रेन्ट विलेजेज़ प्रोग्राम’ लांच करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सीमावर्ती गांवों में रोजगार देने और विकास करने के लिए ‘वाइब्रेन्ट विलेजेज़ प्रोग्राम’ की शुरु करने का निर्णय लिया है, जिससे आने वाले सालों में सीमा से सटे हुए हर घर में बिजली, पानी, गैस सिलेन्डर और लोगों को रोजगार दिया जाएगा॰
शाह के दौरे की जानकारी लगते ही चाइना को मिर्ची सी लग गई, इसके तुरंत बाद चीन के विदेश मंत्री वांग वेनबिन ने गृहमंत्री के दौरे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस यात्रा का हम विरोध करते हैं, इसके साथ ही उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में भारतीय गृहमंत्री की गतिविधियां बीजिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंधन है॰ बता दें कि अभी हाल ही में चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नामों में परिवर्तन किया गया था॰