रजा ग्राफी रिपोर्ट:- ताइवान की राष्ट्रपति के अमेरिकी दौरे के बाद चीन बौखला सा गया है, जिसके बादचीन ने ताइवान के निकट खरतारनाक वॉर ड्रिल शुरू कर दी है, चीन की ऐसी वॉर ड्रिल देखकर ताइवान घबराया हुआ है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ताइवान आस-पास के इलाकों में विगत तीन दिन से लाइव गोला बारूद का इस्तेमाल कर ड्रिल कर रही है॰
चीन की इस ड्रिल में शेनडोंग वॉर्शिप भी शामिल है, चीन ने विगत 08 अप्रैल को फुजियान प्रांत के पिंगटन आइलैंड के पास चार इलाकों में मिलिट्री ड्रिल शुरू की थी, जो ताइवान के बेहद करीब है, ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंगटन आइलैंड क्षेत्र में 11 वॉर्शिप और करीब 59 फाइटरजेट्स दिखाई दिए॰
इसी बीच साउथ चाइना सी में अमेरिकी नेवी का युद्धपोत दिखाई दिया, साउथ चाइना सी की जिस जगह यह युद्धपोत दिखाई दिया है, उस पर भी चाइना अपना दावा करता चला आ रहा है, जिस पर आपत्ति जताते हुए चीन ने कहा कि इस अमेरिकी युद्धपोत ने अवैध रूप से साउथ चाइना सी में घुसपैठ की है॰
ताइवान के करीब इस तरह युद्धाभ्यास करने पर अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेन्ट के प्रवक्ता ने कहा कि वह चीन की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं, इसके साथ ही उन्होने कहा कि अमेरिका के पास इस क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए उचित संक्षाधनों की व्यवस्था है॰