रजा ग्राफी रिपोर्ट:- मंगलवार को म्यांमार की सेना के हवाई हमलों में करीब 53 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इस हमले को अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है, लोगों की मौत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है॰ हमले से मरने वालों में 15 महिलाएं और कई छोटे छोटे बच्चे शामिल हैं॰
म्यांमार की सेना ने यह हमला विद्रोहियों का गढ़ माने जाने वाले पाजीगी क्षेत्र में किया, यह हमला तब हुआ जब इस इलाके में लोग एक ऑफिस के उदघाटन के लिए एकत्रित हुए थे, तख्तापलट के बाद सेना का यह सबसे बड़ा हमला बताया गया है॰ बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक गाँव में सुवह करीब 7 बजे सेना का एक जेट आया, जिसने एक बम गिराया.
इसके तुरंत बाद कई हेलीकॉप्टर से फायरिंग शुरू हो गई, जो करीब बीस मिनट तक चली, इस घटना के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं॰ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में चारों तरफ लाशें ही लाशें दिखाई दे रहीं हैं, वहाँ के लोगों का कहना है कि टुकड़ों टुकड़ों में बटीं लाशों को सही से गिन पाना भी मुश्किल है॰