लेबनानी हमलों के बाद मजबूर हुए नेतन्याहू, योव को दोबारा बनाया डिफेंस मिनिस्टर
रजा ग्राफी रिपोर्ट:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक महीने पहले ही योव को इसलिए उनके डिफेंस मिनिस्टर के पद से हटा दिया गया था, क्योंकि उन्होने पीएम के ज्यूडिशियल रिफ़ोर्म्स का सरकार के खिलाफ जाकर विरोध किया था॰ जिसके बाद खुद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने लेबनान के साथ बढ़ते तनाव को नजर में रखते हुए एक बार फिर से योव गैलेंट को डिफेंस मिनिस्टर का पद सौंप दिया गया है॰
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, योव दोबारा डिफेंस मिनिस्टर बनने के लिए तैयार नहीं थे, उनकी काबलियत से नेतन्याहू भलीभाँति बाकिफ हैं, इसलिए उन्होने खुद योव को मनाया॰ बता दें कि इज़राइल की हालत इस समय पतली सी हो गई है, क्योंकि सीरिया, लेबनान और हमास उस पर हमले कर रहा है॰
दोबारा डिफेंस मिनिस्टर क्यों बने योव
योव को दोबारा डिफेंस मिनिस्टर बनाए जाने के पीछे की वजह यह भी है कि योव को सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस का अनुभव है, आपको बता दें कि उनके इंटेलिजेंस चीफ रहते हुए इज़राइल ने हमास को लगभग खत्म सा कर दिया था॰ इसलिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उन पर विश्वास जताते हुए दोबारा उन्हें डिफेंस मिनिस्टरी का पद सौंपा॰