रजा ग्राफी रिपोर्ट:- श्रीलंका में अमेरिकी एम्बेसेडर जूली जे चुंग ने ‘डेली मिरर’ अखबार को जानकारी देते हुए बताया है कि उनके देश का यहाँ सैन्य अड्डा बनाने का कोई इरादा नहीं है, इसके साथ ही उन्होने कहा कि श्रीलंका हिन्द-प्रशांत महासागर का एक बेहद महत्वपूर्ण देश है, लेकिन फिलहाल हमारे देश का यहाँ कोई मिलिट्री बेस बनाने का इरादा नहीं है॰
इसके साथ ही चुंग ने इशारों-इशारों में ही कह दिया कि श्रीलंका के मौजूदा हालात पर अमेरिका अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और समय समय पर अमेरिकी अफसर यहाँ का दौरा करते रहेंगे, एक रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही अमेरिका इस समय खुलकर कुछ ना बता रहा हो, लेकिन इतना तो तय है कि हिन्द-प्रशांत महासागर में वो चाइना पर लगाम कसने के लिए आने वाले समय में जरूर कोई बड़ा कदम उठाएगा॰
विदेशी मीडिया लगातार इस बात पर खबरे चला रहा था कि अमेरिका चाइना को जबाव देने के लिए बहुत जल्द श्रीलंका में अपना मिलिट्री बेस बनाने वाला है, जिसका जबाव देते हुए चुंग ने कहा था कि उनका देश फिलहाल श्रीलंका में अपना कोई मिलिट्री बेस नहीं बनाने जा रहा॰