पूर्व एनएसए ने इज़राइल को दी सलाह, अमेरिका के बिना ईरान के खिलाफ करें जंग की तैयारी
रजा ग्राफी रिपोर्ट:- गुरुवार को पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार याकोव अमिडोर ने कहा कि ईरान के साथ युद्ध की दिन प्रतिदिन संभावना बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते अब इज़राइल को अमेरिका की मदद लिए बिना ईरान के खिलाफ जंग की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए॰
बता दें कि अभी हाल ही के दिनों में अरब देशों ने ईरान के साथ अपनी दुश्मनी को भूलकर दोस्ती का आगे बढ़ाया है, इसके अलावा और भी अरब देश एक-दूसरे के साथ अपने सम्बन्धों को सुधार कर मजबूत करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं, अरब देशों के एक हो जाने से इज़राइल और अमेरिका की दिन प्रतिदिन चिंताएँ बढ़ती ही जा रही हैं॰
आए दिन ईरान को धमकियाँ देने वाला इज़राइल आज शांत सा बैठा हुआ है, एक तरफ अरब देशों का ईरान से हाथ मिलाना और दूसरी तरफ अमेरिका का रूठ जाना इस समय इज़राइल के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है, इस पर एनएसए अमिडोर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ईरान के अरब देशों के साथ समझौते के बाद दुनिया ईरान को अब अलग तरह से देखने लगी है॰