रजा ग्राफी रिपोर्ट :- अफगानिस्तान के पेट्रोलियम मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि चीन की कंपनी गोचिन ने अफगानिस्तान के लिथियम भंडार में 10 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई है, बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान चीन की तरफ एक संभावित निवेशक के रूप में देख रहा है॰
इतना ही नहीं तालिबन के कार्यवाहक मंत्री शहाबुड्डीन देलावर ने काबुल में चीनी कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की, इस दौरान कहा गया कि अफगानिस्तान में एक लाख बीस हजार प्रत्यक्ष और एक लाख अप्रत्यक्ष नौकरियाँ पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है, अफगानिस्तान के मंत्रालय के अनुसार चीनी कंपनी ने सात महीने के अंदर अलांग दर्रे की मरम्मत करने और एक और सुरंग बनाने की भी पेशकश की है॰
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद पड़ोसी मुल्क चीन ने मौजूदा सरकार के साथ आर्थिक सम्बन्धों के माध्यम से अपना प्रभाव बढ़ाया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की यह कंपनी अफगानिस्तान के लिथियम भंडार तक पहुँचने की इच्छुक हैं॰
अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने अपना पहला निवेश जनवरी 2023 में देखा जब एक चीनी कंपनी ने ऑयल निकालने के लिए लंबे, मल्टीमीलियन डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, इस अनुबंध के अनुसार अफगानिस्तान की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है, जो आने वाले समय में 75 प्रतिशत तक जा सकती है॰