रजा ग्राफी रिपोर्ट :- अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार चल रही है, जिस पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का कहना है कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही उनके देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ गईं हैं, जिसके बाद कई बार पाक के अंदर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कई हमले किए॰
इस पर पाक सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीज़ ने भी कहा है कि पाकिस्तान की सेना एक मशीन की की तरह है, जिसका बटन देश के पीएम के पास होता है और वह जब इस बटन को दबा देंगे हम चलना शुरू कर देंगे, वहीं आईएसआई चीफ नदीम अंजुम ने भी कहा है कि आज पाकिस्तान को बाहर (भारत) से ज्यादा अंदर खतरा है॰
इस दौरान सेना प्रमुख असीम मुनीर ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा पर कहा कि आतंकी जमीन पर एक फिटना हैं, जो अपने नापाक इरादों के आगे धर्म का सहारा लेते हैं, इसके साथ ही उन्होने कहा कि आतंकियों के पास देश का संविधान मानने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, ऐसे लोगों से शांति वार्ता बिलकुल नहीं होगी॰
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीटीपी पाकिस्तान के अंदर अफगानिस्तान की तरह शरिया कानून लागू करना चाहता है, टीटीपी के लोग पाकिस्तान के संविधान को नहीं मानते हैं, जिसकी वजह से टीटीपी और पाकिस्तान सरकार के बीच तनातनी बनी हुई है॰