रजा ग्राफी रिपोर्ट :- चीन के माध्यम से पिछले महीने हुए समझौते के बाद ईरान ने औपचारिक रूप से सऊदी किंग को तेहरान आने का दिया गया न्यौता, इस दौरान ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने बताया कि राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सऊदी किंग सलमान को ईरान आने का न्यौता दिया है॰
उन्होने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को पहले ही सुन्नी शासित राज्य आने का न्यौता पहले ही मिल चुका है, आगामी 09 मई तक दोनों देश एक-दूसरे के यहाँ स्थित अपनी अंबेसी को दोबारा खोलने जा रहे हैं, दोनों देशों के मध्य समझौता कराने में चीन का अहम योगदान रहा है॰
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही देश एक दूसरे के यहाँ अपने दूतावासों को सक्रिय कर ईरानी हज यात्रियों को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहे है, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जून माह के अंत तक हज यात्रा के शुरू होने की उम्मीद है॰