ईरान और सऊदी के बाद अब इजरायल और फिलिस्तीन की दोस्ती कराएगा चीन
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- चीन इस समय दुनिया भर में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, अभी हाल ही के दिनों में चाइना ने ईरान और सऊदी अरब के बीच पुरानी दुश्मनी को भुलाकर दोस्ती कराने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी अमेरिका सहित दुनिया भर के देशो द्वारा प्रशंसा की गई. ईरान और सऊदी के बाद अब चाइना इजरायल और फिलिस्तीन के मध्य के विवाद को समझाकर दोस्ती कराने की कोशिश में जुटा हुआ है॰
वर्तमान समय मेँ चीन और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी के चलते, चीन लगातार दुनिया भर के देशों के मध्य अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में जुटा हुआ है, चीन की इस कोशिश से अमेरिका का दबदबा दुनिया भर से धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, जिससे अमेरिका बौखलाया हुआ है, इसलिए अमेरिका चीन के खिलाफ जंग के लिए ताइवान और भारत का साथ देने का कई बार ऐलान कर चुका है॰
आज दुनिया भर में अपना दबदबा बनाने के लिए चीन ईरान-सऊदी और इजराइल-फिलिस्तीन ही नहीं, इनके अलावा चाइना, रसिया और यूक्रेन के मध्य दी कई बार समझौता कराने की कोशिशों मेँ जुटा हुआ है.