बखमुत के 90 प्रतिशत इलाके पर रूस का कब्जा, भारत के साथ होने वाली है यह बड़ी डील
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- जहां यूरोप, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस यूक्रेन के समर्थन वाले नाटो देश रसिया को काफी कमजोर और हथियारों की कमी वाला देश बता रहे थे, तो आपको बता दें कि रसिया ने अपने ही प्रशांत महासागर मेँ मिलिट्री ड्रिल अब शुरू कर दी है, जिसके मुताबिक 167 युद्धपोत, 12 पनडुब्बियाँ और एक कम 90 लड़ाकू विमान इस युद्ध अभ्यास मेँ बवाल मचा रहे हैं॰
इस घातक युद्ध अभ्यास मेँ एक बात और आपको बता दूँ कि जितनी ताकत रूस इस युद्ध अभ्यास मेँ दिखा रहा है, उतनी ताकत अभी तक उसने यूक्रेन मेँ इस्तेमाल नहीं की है, वहीं बखमुत का करीब 90 प्रतिशत इलाका रूस के कब्जे मेँ आ चुका है॰ जहां अभी भी 24 घंटे लगातार हमले हो रहे हैं और रूसी फौज आगे बढ़ रही है॰
रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग से जहां अमेरिका के बड़ी तादाद मेँ हथियार बिक रहे हैं, तो वहीं दूसरा देश है भारत जिसे रुसिया के साथ अच्छे सम्बन्धों को लेकर सस्ते मेँ तेल मिल रहा है, जिससे भारत को तगड़ा मुनाफा हो रहा है॰ इतना ही नहीं अब भारत और रसिया फ्री ट्रेड को लेकर बातचीत शुरू कर चुके हैं॰