इज़राइल को बर्दाश्त नहीं हो रही ईरान और सऊदी की दोस्ती, फिलिस्तीनियों पर जुल्म रहेगा जारी
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- इज़राइल को बर्दाश्त नहीं हो रही है ईरान और सऊदी अरब की दोस्ती, जिसके चलते नेतन्याहू ने सऊदी अरब को वोर्निंग दी है, जिसकी चर्चा दुनिया भर के मीडिया में हो रही है कि जिस तरह सऊदी अरब ईरान के साथ खामोसी से डील कर रहा है, यह आपके लिए एक बड़ा खतरा बन जाएगा क्योंकि इतिहास यह है कि जिन जिन देशों ने ईरान के साथ हाथ मिलाया है उनके हालात बहुत बुरा हुआ है,
यमन सीरिया और कई सारे देशों के लाइव उदाहरण मौजूद हैं, नेतन्याहू ने यह भी धम्की दी है कि ऐसा लग रहा है कि सऊदी अरब के लीडरान को यह नजर नहीं आ रहा है कि उनका असली साथी कौन है, इसके साथ ही उन्होने यह भी कह दिया है कि ईरान और सऊदी अरब की दोस्ती से कई सारे सऊदी अरब के साथी नाराज और परेशान हैं॰
वहीं नेतन्याहू ने कई तरह की बाते बोलते हुए कहा कि पूरे गल्फ के इलाके में हमारे क्षेत्र मिडिल ईस्ट में 95 प्रतिशत प्रोब्लेम सिर्फ ईरान की वजह से है, सऊदी अरब ने यमन से लंबी जंग को खत्म करने के लिए ईरान से रिश्ते ठीक किए हैं॰
इसके साथ ही एक बड़ी बात उन्होने क्लियर कर दी है कि नेतन्याहू ने कहा कि अगर सऊदी अरब हमसे नॉर्मलाजेशन करता है, जो कि आगे आने वाले समय में होगा ही, हम इसकी गारेंटी जरूर देते हैं कि सऊदी अरब और इज़राइल के बीच के तनाव खत्म हो जाएंगे, लेकिन हम यह नहीं कहते कि फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच तनाव खत्म होंगे॰
नेतन्याहू ने यहाँ पर एक बात और साफ कर दी है कि अगर इज़राइल से सऊदी अरब नोर्मलाजेशन कर भी लेता है, तो इसके बाद भी इज़राइल द्वारा फिलिस्तीनियों को नहीं बख्सा जाएगा, साथ ही उन्होने यह भी कहा कि पूरे गल्फ के इलाके में पूरे पूरे अरब एक तरफ सिर्फ 2 प्रतिशत फिलिस्तीनी एक तरफ हैं तो इनके बारे में सोचना और बात करना ही नहीं बनता॰
इन सब के बावजूद इज़राइल सऊदी अरब से रिश्ते सुधारने की उम्मीद कर रहा है, जबकि वह यह बात साफ कर चुका है कि वो फिलिस्तीनीयों पर जुल्म बंद नहीं करेगा और फिलिस्तीन के मुद्दे का हल तब भी नहीं होगा॰