रजा ग्राफी रिपोर्ट :- भारत के गोवा में एससीओ की मीटिंग के बाद चीन के विदेशमंत्री किन गैंग पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचे, जहां उन्होने पाक विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो से मुलाक़ात की, इसके बाद दोनों विदेशमंत्रियों के मध्य आपसी मुद्दों के अलावा पाक-भारत के मुद्दे पर भी वार्ता हुई॰
बैठक के बाद प्रेस कोन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चीन के विदेशमंत्री ने कश्मीर के मुद्दे पर भी बात की, कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होने कहा कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से चल रहा है, इस मुद्दे को यूएन के प्रस्तावों व द्वीपक्षीय समझौतों के आधार पर हल किया जाना चाहिए॰
इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों को एकतरफा फैसला नहीं लेना चाहिए, बता दें कि चीन के विदेशमंत्री किन गैंग 2 दिन की यात्रा पर पाक गए थे, पाक में यह उनकी पहली यात्रा थी॰ इसके साथी ही उन्होने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी चर्चा की॰ किन गैंग ने कहा कि चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान पड़ोसी मुल्क हैं.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान को साथ मिलकर अपने सम्बन्धों को बेहतर बनाना चाहिए॰ चीनी विदेशमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा तालिबान सभी जाति-धर्म के लोगों को बराबर का अधिकार देगा॰ वहीं कश्मीर मुद्दे पर जबाव देते हुए भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं करेगा, इस मुद्दे पर अब बात तभी होगी जब पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए हुए पीओके (पाकिस्तान अधिक्रत कश्मीर) से अपना कब्जा हटाएगा॰