सऊदी में मिले अमेरिका और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, चीन के प्रभाव को कम करने पर करेंगे काम
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- मिडिल ईस्ट में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए अमेरिका ने एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जिसमें भारत को भी शामिल किया गया है॰ जिसके चलते रविवार को सऊदी अरब में अमेरिका, यूएई, सऊदी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुलाक़ात की॰
अमेरिका द्वारा चीन के खिलाफ उठाए गए इस कदम को बेहद अहम माना जा रहा है, जिसका खुलासा न्यूज वैबसाइट एक्सियस ने किया है॰ मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इन चारों देशों के बीच खाड़ी देशों को अरब देशों से जोड़ने के लिए रेलवे प्रोजेक्ट पर बात हुई है॰
बताया जा रहा है कि इस रेलवे लाइन को बंदरगाह और शिपिंग लें के माध्यम से भारत से जोड़ा जाएगा, इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के पीछे की वजह चीन के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट को बताया जा रहा है, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि अमेरिका का यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है॰ इस प्रोजेक्ट पर अमेरिका पिछले 18 महीनों से लगातार काम कर रहा है॰
इस प्रोजेक्ट से भारत के फायदे
1॰ भारत को बेहद कम लागत में तेल मिलने लगेगा और खाड़ी देशों में रहने वाले करीब 80 लाख लोगों को भी लाभ मिलेगा॰
2॰ इससे भारत की रेलवे सेक्टर में एक इन्फ्रास्ट्रक्चर बिल्डर के रूप में ब्रांडिंग होगी॰ 3. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद भारत की अपने पड़ोसी देशों पर निर्भरता कम होगी॰
3. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद भारत की अपने पड़ोसी देशों पर निर्भरता कम होगी॰