रजा ग्राफी रिपोर्ट :- शनिवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के खुर्रम जनपद में दो आतंकी घटनाएँ हुईं हैं, इसके पहले हुई घटनाओं में 8 अध्यापक और 7 फौजी मारे गए थे॰ पिछले 16 दिनों का अगर आंकड़ा निकाल कर देखा जाए तो आपको बता दूँ कि अकेले इस राज्य में 21 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं॰ पाक सेना की जवाबी कार्यवाही में सिर्फ दो ही आतंकवादी मारे गए हैं॰
अपने ही देश के अंदर आतंकवादियों से लड़ने में पाकिस्तानी सेना कमजोर पड रही है, पाक सेना की इस कमजोरी का मुख्य कारण हथियारों की गुणवत्ता है॰ क्योंकि पाकिस्तान के अंदर आतंक मचाने वालों के पास पाक सेना से अधिक अच्छे हथियार हैं॰ विगत दो महीने से पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान बॉर्डर से लगे इस राज्य में ऑपरेशन चला रही है॰
मौजूदा समय में पाक सेना से अधिक पाक (टीटीपी) का पलड़ा भारी पड़ रहा है, जिसकी मुख्य वजह टीटीपी के पास पाक सेना से अधिक बेहतर हथियार हैं, ये वही हथियार हैं जो अफगानिस्तान से लौटते समय अमेरिकी फौज छोडकर चली गई थी॰ अब उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल पाक सेना पर किया जा रहा है॰