इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े पाकिस्तान के हालात, सेना के हेडक्वार्टर में घुसे प्रदर्शनकारी
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन होने लगा, जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है, देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन तूल पकड़ते जा रहे हैं, जानकारी मिली है कि इमरान खान के समर्थकों ने सेना के कई ठिकानों पर हमला बोला है॰
इमरान खान की गिरफ्तारी कानूनी है या फिर गैर कानूनी फिलहाल इस पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है॰ गुस्साए इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी स्थित सेना के हेडक्वार्टर जीएचक्यू के गेट नंबर एक पर पहुँच गए और जमकर तोडफोड के बाद अंदर की ओर दाखिल हो गए॰
मौके पर मौजूद पत्रकार खालिद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आक्रोशित इमरान खान के समर्थकों का प्रदर्शन अभी भी जारी है, मरी रोड पर मौजूद हमजा कैंप के बाहर मौजूद सिक्यूरिटी चौकी को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया॰
वहीं लाहौर में भी इमरान खान के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, यहाँ बड़ी तादाद में समर्थक लाहौर कैंट में कोर कमांडर हाउस के बाहर मौजूद हैं, यहाँ पर भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया॰ वहीं पीटीआई के नेता शाह महमूद कुरैशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज कोई घर ना लौटे, इमरान खान देश की आवाम के भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं॰
उन्होने कहा कि अगर आप वास्तविक आजादी चाहते हैं तो अपने बच्चों के साथ, परिवार के साथ बाहर निकलें॰ इसी बीच इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कार्यवाहक सीएम मोहसिन नक़वी ने कहा कि ये सियासत नहीं सरासर दहशतगर्दी है॰