रजा ग्राफी रिपोर्ट :- इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच पिछले 3 दिन से लगातार जंग जारी है, टाइम्स ऑफ इज़राइल के मुताबिक पिछले 9 महीनों की सबसे बड़ी लड़ाई में अब तक करीब 25 फिलिस्तीनीयों की दर्दनाक मौत हो चुकी है और 64 गंभीर रूप से घायल हैं, दोनों देशों के मध्य अभी भी जंग जारी है.
इज़राइल ने अपने इन हमलों में फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद के टॉप मिसाइल कमांडर अली हसन अली उर्फ आबु मुहम्मद को भी निशाना बनाकर मार गिराया है॰ बुधवार को गाजा संगठनों की तरफ से 507 रॉकेट्स दागे गए, जिनमें से 368 रॉकेट बॉर्डर क्रास कर पाए॰ वहीं इज़राइल ने 158 से ज्यादा इस्लामिक जिहाद के ठिकानों को निशाना बनाया॰
इसके बाद इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, हम हमास और फिलिस्तीनियों पर नजर बनाए हुए हैं, वो हमसे छिप नहीं सकते॰ उन सब पर कब और कहाँ हमला करना है ये हम तय करेंगे॰ साथ ही ये लड़ाई कब खत्म होगी इसका फैसला भी अब इज़राइल ही करेगा॰
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलिस्तीन और फिलिस्तीनियों के प्रति इस बार इज़राइल का इरादा बेहद खतरनाक है, जिसकी झलक इज़राइल द्वारा किए जा रहे हमलों में देखी जा सकती है॰