रजा ग्राफी रिपोर्ट :- नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के परिसर से गैर कानूनी तरीके से मंगलवार को गिरफ्तार किया था॰ जिसके बाद से देश में इमरान खान के समर्थकों बवाल मचा दिया था॰
जिसके बाद इमरान खान को दो दिनों तक हिरासत में रखा गया। जिसके बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध ठहराया और उन्हें पुलिस लाइंस के गेस्ट हाउस में न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया॰ इसके साथ ही इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया॰
जिसके बाद मीडिया से वार्ता के दौरान इमरान खान ने बताया कि यहाँ एक सर्कस चल रही है, लेकिन मैं जनता हूँ कि फिर भी मुझे सभी मामलों में जमानत मिल जाएगी॰ जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा और जिस तरफ से मुझे गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया था॰
मीडिया के सवाल “पाकिस्तान के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार है?”॰ इस सवाल का जबाव देते हुए इमरान खान कहा कि उनकी गिरफ्तारी हाईकोर्ट के अंदर गलत तरीके से की गई थी, जिसका उनके समर्थकों ने जमकर विरोध किया॰ इसके बाद उन्होने इन सब का जिम्मेदार पाक सेना प्रमुख को बताया है॰