रजा ग्राफी न्यूज:- भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की चर्चा आज दुनिया भर में है, भारत लगातार एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइलों का सफल परीक्षण कर रहा है. जिसे देश की ताकत में इजाफा हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में इंडियन नेवी में शामिल है किए गए नए वॉरशिप आईएनएस मोरमुगाओ से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया.
परीक्षण के दौरान इस ब्रह्मोस मिसाइल ने सीधा जाकर टारगेट को हिट किया. आईएनएस मोरमुगाओ को इंडियन नेवी के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है. जो हथियारों से लैस दुनिया का सबसे अत्याधुनिक मिसाइल कैरियर है. यह ब्रह्मोस मिसाइलहवा में ही हमलावर मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है.
इसका 75% भाग देश के अंदर ही बनाया गया है. भारतीय नौसेना के अनुसार यह पी-15 ब्रावो प्रोजेक्ट का दूसरा जहाज है, पी-15 बी प्रोजेक्ट के तहत 4 वॉरशिप बनाए जा रहे हैं इसमें से विशाखापट्टनम और मोरमुगाओ इंडियन नेवी को सौंप दिया गया है. बाकी दो सूरत और इंफाल में हैं, जिन्हें जल्द ही नौसेना में शामिल करने की संभावना है.