रजा ग्राफी न्यूज:- रूसी युक्रेन जंग के दौरान रसिया ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे नाटो और उसके सहयोगी देशों की नींद उड़ गई है. पिछले 1 साल से लगातार रसिया और यूक्रेन के मध्य घमासान युद्ध जारी है. दोनों ही देश एक दूसरे के विरुद्ध रोजाना कोई ना कोई नया बड़ा कदम उठा रहे हैं.
इसी बीच रसिया ने नाटो बॉर्डर के करीब अपने 16 बॉम्बर को तैनात कर दिया है. रसिया ने इन सुपरसोनिक बॉम्बर जेट को फिनलैंड और नॉर्वे पर नजर रखने के लिए तैनात किया है. इन देशों की सीमा से 200 किलोमीटर दूर ओलेन्या एयरबेस पर इस समय सैन्य विशेषज्ञों की कड़ी नजर है.
इस एयरबेस पर 3500 मीटर रनवे सामान्य रूप से पुराने टीयू-22 एम सुपरसोनिक बॉम्बर और पुराने रूसी एएन-12 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की लैंडिंग की सुविधा देता है. हालांकि पिछले साल सर्दियों से ही इस एयरवेज को लंबी दूरी के एयरक्राफ्ट की तैनाती के लिए सक्रिय कर दिया गया है.