रजा ग्राफी न्यूज:- यह बात साफ जाहिर है और सारी दुनिया देख रही है कि भारत में भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों के द्वारा लगातार मुसलमान ईसाई और दलित समाज का खुलेआम कत्लेआम किया जा रहा है॰ सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह नफरत सरकार द्वारा फैलाई जा रही है॰
देश के शीर्ष नेता पीएम मोदी और भारत के गृहमंत्री कुछ इस तरह नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं॰ जिसकी वजह से कर्नाटक में औंधे मुंह गिरने के बावजूद उनको अभी भी होश नहीं आ रहा है और अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं॰ इसी बीच में जी-20 की मीटिंग इसी महीने देश के कश्मीर में होनी है॰ जी-20 देशों में लगभग 20 से 22 देश शामिल हैं, जो कि भारत में आएंगे और भारत इसको होस्ट कर रहा है॰
यूएन के एक बड़े अधिकारी ने बल्कि दो से तीन अधिकारियों ने इस मीटिंग से पहले ही भारत पर हमला बोल दिया और भारत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वहां अल्पसंख्यक को ज्यादा प्रॉब्लम है, कश्मीर में भारतीय मुसलमानों को कश्मीरी मुसलमानों काफी ज्यादा परेशान किया जाता है॰ अल्पसंख्यकों को परेशान किया जाता है, डराया जाता है, मारा भी जाता है॰
वहां के हालात बहुत तनावपूर्ण हैं वहां पर यह प्रोग्राम जी-20 की मीटिंग नहीं करनी चाहिए और कई सारे अहम मुद्दों पर जो भारत में हाल ही में हुए हैं, जो कश्मीर में मुसलमानों के हालात हैं और जो तनाव बना हुआ है उस पर यूएन के अधिकारी ने आपत्ति जताई और नाराजगी जताई कि इसको भारत पहले ठीक करे॰
इस पर मोदी सरकार ने कडा रुख अपनाते हुए सीधा वही जवाब दिया, जो हमेशा आलोचना करने के बाद रटा-रटाया जवाब रहता है॰ भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि भारत को बदनाम करने की यह एक साजिश है॰ अल्पसंख्यक कश्मीर में कोई भी परेशान नहीं है॰ भारत कश्मीर या किसी भी अलग हिस्से में क्योंकि मेजबान है तो कहीं भी मेजबानी कर सकता है॰ अगर हम होस्ट कर रहे हैं तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हम कहीं भी मीटिंग रख सकते हैं॰
यह विरोधियों के द्वारा यूएन के अधिकारी ने बोला है॰ जैसा उन्होंने कहा वैसा नहीं है यह भारत को बदनाम करने की साजिश है और भारत विरोधी धारणा है॰ जिसको हम सिरे से खारिज करते हैं॰ यह कहते हुए आईएमएफ ने इस को खारिज कर दिया॰ लेकिन ऐसे खारिज करने से कुछ नहीं होता सच्चाई दुनिया के सामने आ ही जाती है॰
मेरे दोस्तों आपको बता दूं अभी दो दिन पहले ही अमरीका की इंटरनेशनल रिलेजियस फ़्रीडम 2022 का रिपोर्ट कार्ड आ गया है॰ आप हमारे वीडियो रिपोर्ट में इसकी आधिकारिक बेवसाइट को भी देख सकते हैं॰ यह अमरीका की वेबसाइट है॰ यूएस डिपार्टमेंट ऑफिस स्ट्रीट की ये बेवसाइट है॰ इसके अंदर जो भारत के बारे में बातें बताई गई हैं, वो आप समझ सकते हैं कि मोदी सरकार के मुंह पर कितना बड़ा तमाचा है॰
अमरीकी डिपार्टमेंट ने कह दिया है कि भारत में अल्पसंखयकों को खासकर मुस्लिम समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है॰ इसके अलावा ईसाइयों को भी परेशान किया जा रहा है॰ आपको बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री ने भी भारत के ऊपर इस मुद्दे पर बयान दिया साथ में अमरीका के अंदर अम्बेस्डर राशिद हुसैन ने आकर बयान दिया॰ जो यूएस डिपार्टमेंट के इंटरनेशनल रिलीजियस फ़्रीडम के अंबेसडर हैं, उन्होंने कहा कि भारत में खासकर मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है॰