रजा ग्राफी न्यूज:- पाकिस्तान को कमजोर करने के लिए लगातार साजिशें रची जा रही हैं॰ ऐसा पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने नेशनल टीवी पर खुद एक्सेप्ट किया है॰ आईएमएफ़ पाकिस्तान को लोन नहीं दे रहा है॰ आईएमएफ लगातार पाकिस्तान से एक के बाद एक बहाने कर रहा है॰
पाकिस्तान ने आईएमएफ की सभी शर्त को माना है, लेकिन फिर भी उसे लोन नहीं दिया जा रहा है॰ अब सुनने में आ रहा है कि आईएमएफ़ ने पाकिस्तान के सामने एक और ऐसी शर्त रख दी है, जिससे पाकिस्तान की ताकत कम हो जाएगी और उसे अपने परमाणु हथियार गवाने पड़ेंगे॰ इस शर्त के साथ अगर पाकिस्तान राजी होता है तो उसे तुरंत लोन मिल सकता है॰
इसके जरिए आईएमएफ़ को एक और मौका मिल गया है पाकिस्तान को कर्ज ना देने का॰ पाकिस्तान का अब आईएमएफ़ पर कम भरोसा हो गया है कि अब उसे आईएमएफ़ से पैसा मिलना मुश्किल दिख रहा है॰ ऐसी स्थिति में पाकिस्तान अपने बेस्ट फ्रेंड चाइना की तरफ झुकने के लिए तैयार है और अब फिर से चाइना पाकिस्तान को बड़ा कर्ज दे सकता है॰
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है॰ पाक के डिफेंस मिनिस्टर ने नेशनल टीवी पर आकर कहा कि उसके दुश्मन देश नहीं चाहते हैं कि एक मुस्लिम मुल्क पाकिस्तान जो परमाणु शक्ति सम्पन्न देश है॰ जिसकी ताकत को कमजोर करने के लिए लगातार निशाना बनाया जा रहा है॰