रजा ग्राफी न्यूज:- मंगलवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ अब्दुल मोमेन ने घोषणा की है कि बांग्लादेश अब से भारतीय दूतावास के काफिले और टॉप डिप्लोमैट्स को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी कवर नहीं देगा॰ इसके साथ ही उन्होने कहा कि हम अपने टैक्सपेयर्स के पैसे से डिप्लोमैट्स को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए खर्च नहीं कर सकते हैं॰
बांग्लादेश ने भारत के अलावा अमेरिका, सऊदी और ब्रिटेन के राजदूतों से भी अतिरिक्त सिक्योरिटी कवर वापस लेने का ऐलान किया है॰ इसके साथ ही उन्होने जानकारी यह भी दी है कि सुरक्षा के सामान्य प्रोटोकॉल का पालन तो होता रहेगा॰ ढाका ट्रिब्यून के अनुसार इस फैसले को लेकर पिछले हफ्ते ही एक लेटर चारों देश की अम्बेसी को भेजा गया था॰
यहाँ जानिए इस फैसले के पीछे की वजह
बांग्लादेश ने एक्स्ट्रा सिक्योरिटी वापस लेने का कारण भी बताया है॰ ढाका पुलिस कमिश्नर के अनुसार उपर्युक्त चार देशों के अलावा दूसरे देशों की अम्बेसी भी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की मांग करने लगी थीं॰ वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाका पुलिस के पास मैनपावर की कमी होने की वजह से सरकार को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा है॰