एक बार फिर से ईरान के खिलाफ देश के अंदर व विदेशों में प्रदर्शन शुरू हो गए
रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान में एक बार फिर से हिंसक प्रदर्शन शुरू हो चुका है, प्रदर्शनों के चलते पूरे ईरान का बुरा हाल है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान ने पिछले कई हफ्तों में कई लोगों को फांसी की सजा सुनाई है, अभी हाल ही के कुछ दिनों में दोषी पाए 3 लोगों को एक साथ फांसी पर लटका दिया गया था॰
बता दें कि इन तीनों प्रदर्शनकारियों ने ईरान में जमकर प्रदर्शन कर हिंसा को बढ़ावा दिया था॰ इतना ही नहीं इन्होने ईरान के अंदर प्रदर्शनों में काफी ज्यादा हिंसा और गोलीबारी की थी॰ जिसके साबित होने के बाद कोर्ट ने उनको फांसी सजा सुना दी और तीनों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है॰
जिसके बाद जेल के बाहर कुछ महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था, महिलाओं का यह प्रदर्शन आप हमारी कवर की गई वीडियो रिपोर्ट में देख सकते हैं (हमारी वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)॰ ईरान की गवर्नमेंट के खिलाफ प्रदर्शन देश के अंदर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहे हैं॰ स्वीडन में ईरान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया॰
इसके अलावा ईरान के खिलाफ दुनिया के अन्य देशों में भी एक ही दिन प्रदर्शन किया गया॰ दुनिया भर में एक साथ ईरान के खिलाफ हो रहे इन प्रदर्शनों से ऐसा लग रहा है कि यह किसी बड़ी ताकत की एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है॰