रजा ग्राफी न्यूज:- G7 की मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात जापान के हिरोशिमा में जेलेंस्की से हुई॰ इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई॰ इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से और जेलेंस्की ने मोदी से क्या बात की इसके बारे में विस्तार से आपको बताने जा रहा हूं॰
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़े ही गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की ने एक दूसरे से हाथ मिलाया॰ इसके बाद दोनों एक ही टेबल के आमने-सामने बैठ गए॰ जेलेंस्की के साथ यूक्रेन के तमाम डेलिगेशन भी मौजूद थे॰ वही सामने भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और तमाम सीनियर अफसर मोदी जी के साथ मौजूद थे॰
इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मातृभाषा हिंदी में जेलेंस्की से कई बातें कहीं और रूस यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध को लेकर अपनी स्थिति की तरफ भी इशारा किया॰ हिंदी में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज से पहले हमारी और आपकी मुलाकात फोन के माध्यम से कई बार होती रही, लेकिन आज हमें एक-दूसरे से आमने-सामने वार्ता करने का मौका मिला है॰
यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है॰ पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पढ़े हैं, लेकिन मैं इसे राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए यह मानवता का मुद्दा है, मानव मूल्यों का मुद्दा है, युद्ध की पीड़ा क्या होती है॰ यह आप हम सबसे ज्यादा जानते हैं, लेकिन पिछले साल से जब हमारे बच्चे यूक्रेन से वापस अपने देश आए॰ तब उन्होंने परिस्थितियों का जो वर्णन किया॰
उस समय यूक्रेन के नागरिकों की वेदना सही से समझ पाता था और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकेगा हम करेंगे. इस बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी से मोबाइल अस्पतालों को लेकर यूक्रेन की जरूरतों के बारे में अवगत कराया और उन्होने प्रधानमंत्री मोदी जी से मोबाइल अस्पतालों की मांग की है.