रजा ग्राफी न्यूज:- 22 से 24 मई के बीच भारत के कश्मीर में जी-20 की मीटिंग होने वाली है॰ ऐसे में कई देशों ने भारत को अंतिम मौके पर धोखा दे दिया. 21 तारीख आज हो चुकी है॰ आज लास्ट डे है रजिस्ट्रेशन का कोई भी देश इसमें शामिल होता है, तो उसे 1 दिन पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है.
चीन ने इस मीटिंग में शामिल होने से साफ-साफ इंकार कर दिया है॰ इस दौरान चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि हम इस जगह पर मीटिंग नहीं करेंगे और इस विवादित जगह का विरोध करेंगे॰ इस पर भारत ने साफ साफ बात कही है कि भारत अपनी किसी भी जगह पर कोई भी मीटिंग कर सकता है यह उसका इंटरनेशनल लॉ के मुताबिक हक है॰
लिहाजा आपको बता दें कि पाकिस्तान इस मीटिंग का पहले से ही बायकाट कर चुका है. पाकिस्तान का चीन ने भी साथ दिया, जिसकी वजह से चीन ने भारत आने से मना कर दिया॰ इसके अलावा सऊदी अरब और तुर्की ने भी जी-20 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया॰ अगर देखा जाए तो चार देश खुलकर इस समय भारत के विरोध में हैं और भारत की G-20 मीटिंग का बाय काट कर चुके हैं॰
यह पहली बार नहीं है कि चीन ने जी-20 मीटिंग का बॉयकोट किया हो, पिछले साल मई के महीने में ही अरुणाचल प्रदेश में जी-20 की मीटिंग थी॰ जिसमें आने से चाइना ने इनकार कर दिया था. बरहाल यह चार-पांच देश जी-20 की मीटिंग में भले ही ना आए॰ बाकी सभी देश आएंगे ऐसा कहा जा रहा है. ऐसे में पूरे कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है॰ वोट के जरिए भी, नाव के जरिए भी इंडियन आर्मी पूरे कश्मीर में गस्त करते हुए देखी जा सकती है॰