रजा ग्राफी न्यूज:- पाकिस्तान में मची राजनीतिक उठापटक के बीच अब चीन और पाकिस्तान के रिश्ते तनाव में आ चुके हैं. जिसकी मुख्य वजह चाइना-पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर (CPEC) का बंद होना बताया जा रहा है. चाइना अब तक इस प्रोजेक्ट में 40 अरब डॉलर के करीब खर्च कर चुका है. जबकि इस प्रोजेक्ट का बजट 60 अरब डॉलर के करीब था.
पाकिस्तान का परम मित्र चीन इस बात से नाराज है कि पाकिस्तान सरकार और फौज की तरफ से अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है॰ जिससे कि पता चले कि प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहा है. पिछले महीने ही चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान का दौरा किया था और उन्होंने पाकिस्तान में पॉलीटिकल स्टेबिलिटी पर खुलासा किया था॰
अप्रैल के महीने में पाक के अंदर महंगाई 36.4% थी, अब शहरी इलाकों में यह 47% के करीब पहुँच चुकी है॰ वहीं दूर-दराज के इलाकों में यह 52% के करीब है और अब सरकार के खजाने में 4.4 अरब डॉलर ही बचे हुए हैं॰ वहीं आईएमएफ किसी भी सूरत में पाक की मदद के लिए तैयार नहीं है॰