रजा ग्राफी न्यूज:- तुर्की ने पहली बार इजराइल के खिलाफ बड़ा और भारी कदम उठाया है. तुर्की ने इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने वाले 11-12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो तुर्की में बैठकर ईरान और ईरान की कंपनियों को टारगेट कर कम कर रहे थे॰ गिरफ्तारी के बाद तुर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि मोसाद के यह लोग ईरान के खिलाफ किसी बड़े ऑपरेशन पर काम कर रहे थे॰
जिसके बाद तुर्की की इंटेलिजेंस ने धावा बोलकर उन तमाम लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो ईरान के खिलाफ काम कर रहे थे॰ तुर्की ने इस कार्यवाही के बाद बताया कि ईरान के खिलाफ इस ऑपरेशन से जुड़े अभी कई लोग फरार हैं॰ तुर्की के हाथ फिलहाल 11-12 मोसाद एजेंट लगे हैं॰
यहाँ वीडियो में देखें हमारी रिपोर्ट…
तुर्की ने ऐसा खासकर ईरान के लिए नहीं बल्कि अक्सर वह ऐसे ऑपरेशनों को अंजाम देता रहता है, तुर्की का इस संबंध में कहना है कि कोई भी देश किसी दूसरे देश के खिलाफ कोई काम करता है, तो वो अपने देश में रहकर करे॰ उसकी जमीन पर नहीं॰ और यदि कोई उसकी जमीन पर ऐसे काम करते पाया जाता है, तो वह ऐसी ही कार्यवाही करता है॰
ईरान के खिलाफ तुर्की में मोसाद के लिए काम करने वाले अभी भी कुछ लोग फरार हैं॰ जिनकी धर पकड़ के लिए तुर्की की इंटेलिजेंस ने जगह जगह उनकी तसवीरों का चस्पा करा दिया है॰ ताकि उनकी गिरफ्तारी जल्दी हो सके॰