केजरीवाल के समर्थन में आईं ममता बनर्जी, राज्य सभा में केंद्र के अध्यादेश का करेंगी विरोध
रजा ग्राफी न्यूज:- मंगलवार को केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें खुलकर समर्थन दिया और कहा कि वह राज्यसभा में इस अध्यादेश का विरोध करेंगी॰
केजरीवाल और ममता बनर्जी समेत आम आदमी के कई नेताओं ने सामने आकर संयुक्त बयान दिया है॰ इस दौरान ममता बनर्जी ने साफ कहा कि देश के अंदर सरकार की तानाशाही इतनी बढ़ चुकी है कि अब अगर मोदी चाहें, तो इस देश का नाम भी बदल सकते हैं॰ देश का नाम बदलने की कोशिश भी की जा सकती है॰
उन्होने आगे कहा कि वर्तमान समय में अंधेर नगरी और चौपट राजा वाला हिसाब है॰ ममता बनर्जी गुस्से में काफी बड़ी बातें बोल गई, लेकिन उन्होंने इस दौरान कोई बात गलत नहीं की॰ क्योंकि जब संविधान को लिखने वाले के इतिहास को मिटाने की शुरुआत हो चुकी हो, तो फिर संविधान भी बदला जा सकता है॰ यह बात ममता बनर्जी ने केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओ के साथ कही है॰