रजा ग्राफी न्यूज:- अमेरिका और चीन के बीच चल रही तनातनी अब ऐसे मोड़ पर आ गई है कि चाइना ने अमेरिका के खिलाफ अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है. जिसके चलते चाइना ने एक वर्चुअल प्रोग्राम तैयार किया. जिसके जरिए चाइना ने अमेरिका को संदेश दिया कि यदि उसका युद्ध अमेरिका के साथ होता है, तो वह इस तरह की प्रतिक्रिया दे सकता है.
.मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि चीन में सैन्य योजनाकारों ने एक प्रोग्राम तैयार किया है॰ इसमें दुनिया का सबसे बड़ा विमान वाहक युद्धपोत यूएसएस गेराल्ड फोर्ड को वर्चुअल ध्वस्त करते हुए दिखाया गया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चीन की सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बोर्ड गेम सॉफ्टवेयर पर इस प्रोग्राम को चलाया गया था॰
एससीएमपी रिपोर्ट के मुताबिक इस वैर्चुअल प्रोग्राम में 20 लड़ाईयों के बाद अमेरिकी वाहक का बेड़ा डूब गया॰ जिसमें 24 हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था. इस प्रोग्राम पर शोधकर्ताओं का कहना है कि कुछ मिसाइलों को वर्चुअली गोबी रेगिस्तान से दागा गया था और लगभग हर अमेरिकी पोत चकनाचूर हो गया और पूरी तरह से डूब गया॰
कुछ शोधकर्ताओं ने चीन के इस वेर्चुअल प्रोग्राम मैं मिसाइलों के प्रदर्शन पर संदेश जताते हुए कहा कि आज के अधिक उन्नत हथियारों के साथ भी 100000 टन के युद्धपोत को डुबाना कोई आसान काम नहीं है