रजा ग्राफी न्यूज:- विगत कुछ सप्ताह से रूस के अंदर बड़े हमलों की तीव्रता को देखते हुए पुतिन ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के आदेश जारी किये हैं. रविवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के उन इलाकों में तेजी से रूसी सैनिकों और नागरिकों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सीमा सुरक्षा का आदेश दिया है॰
उन इलाकों के लिए जो अब मास्को के नियंत्रण में हैं. बॉर्डर गार्ड्स डे के अवसर पर पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि सेना द्वारा ऑपरेशन किए गए क्षेत्रों के करीब सीमा सुरक्षा कड़ी करना एक अलग और महत्वपूर्ण कार्य है, साथ ही दोनों सेनाओं की तेज आवाजाही सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच पिछले करीब 15 महीनों से लगातार भीषण जंग चल रही है॰ रूसी सेना अब तक यूक्रेन के कई शहरों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है॰ रूसी सेना यूक्रेन के कई इलाकों में पैर जमा चुकी है॰ वहीं दूसरी तरफ जेलेंस्की भी अमेरिका जैसे देशों के बहकावे में आकार पीछे हटने को तैयार नहीं हैं॰
पुतिन ने अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में भोजन जैसी मानवीय सहायता सहित सैन्य और अन्य वाहनों जैसे कार्गो दोनों की तेजी से आवाजाही सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया है॰ पुतिन ने सीमा सुरक्षा की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) की शाखा बॉर्डर सर्विस को सौंपी है॰