रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन दिन पहले मिस्र और इज़राइल के बॉर्डर पर एक बड़ा कांड हो गया है॰ जानकारी के अनुसार, मिस्र के बॉर्डर की तरफ से कुछ हथियारबंद लोगों ने अचानक इसराइल की फौज पर गोलीबारी शुरू कर दी॰ जिसका इज़राइल की फौज ने जबाव भी दिया॰
लेकिन इस झड़प के दौरान मिस्र का एक व्यक्ति मारा गया, जो गोलीबारी कर रहा था और उधर यह दिन इजरायल के लिए इतिहास का काला दिन साबित हुआ॰ क्योंकि इस हमले में इजराइल के 3 फ़ौजी एक ही झटके में मारे गये और कईयों के घायल होने की भी खबर है॰
इसके बाद मामला गरमा गया, इतना गरमा गया इसके बावजूद इजरायल ने मिस्र का साथ नहीं छोड़ा है॰ खुद नेतनयाहू ने बयान दिया है कि हम मिस्र की गवर्नमेंट के साथ मिलकर इन्वेस्टिगेट कर रहे हैं और हम इस हमले का बदला जरूर लेंगे॰ जिन लोगों ने यह काम किया है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा॰