रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब से रिश्ते खराब होने के बाद अमरीका और इज़राइल की रातों की नींदें उड गईं हैं॰ इज़राइल लगातार अमेरिका के नाक में दम किए हुए है कि भाई साहब आप हमारा सऊदी अरब के साथ नॉर्मलाइजेशन करवा दो॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री इस समय सऊदी अरब के दौरे पर हैं॰
उनका यह दौरा सऊदी अरब और इज़राइल के बीच नॉर्मलाइजेशन कराने को लेकर है॰ इस सम्बन्ध में अमेरिका के विदेश मंत्री का कहना है कि हम सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं और आज या कल मैं सऊदी अरब में पहुंच सकता हूँ॰ इस दौरान उन्होने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य यह है कि इजरायल के साथ सऊदी अरब का नॉर्मलाइजेशन जाए॰
हमें लगता है कि हम यह नॉर्मलाइजेशन करवा सकते हैं॰ इस दौरान अपने बयान में उन्होने कई सारी बातें कहीं, लेकिन एक अहम बयान यह दिया कि अमरीका किसी भी हालत में ईरान को न्यूक्लियर हथियार हासिल नहीं करने देगा॰ इसके आगे अमेरिका के विदेश मंत्री ने इजराइल को भी लताड़ लगाई है॰ इस दौरान उन्होंने कहा कि इजराइल फिलिस्तीन में जो सेटलमेंट बना रहा है॰
फिलिस्तीनियों के घरों को उजाड़ रहा है॰ इजराइल यह गलत कर रहा है, अमेरिका इसके खिलाफ है और अमेरिका चाहता है कि इजरायल इस काम को तुरंत रोक दें॰ इजराइल अगर सोच रहा है कि अरब देशों के साथ नॉर्मलाइजेशन करके फिलिस्तीन के मुद्दे को एक किनारे कर देगा. इस पर उन्होने कहा कि यह अब मुमकिन नहीं है यह बात अमेरिका के विदेश मंत्री ने खुद कही है॰