अमेरिकी रिपोर्ट: चीन की ही लैब से फैला था कोरोना वायरस, सबसे पहले चपेट में आए थे ये तीन वैज्ञानिक
रजा ग्राफी न्यूज:- आज भी सवाल बना हुआ है कि कोरोना वायरस आखिर कैसे और कहां से दुनिया में आया. दुनिया भर के देशों के लिए आज भी यह सवाल बना हुआ है. लेकिन इस पर अमेरिका की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कोरोनावायरस की उत्पत्ति चीन की वुहान लैब से हुई है.
चीन की वुहान लैब में ही काम करने वाले तीन साइंटिस्ट सबसे पहले इसकी चपेट में आए थे. लेकिन चीन ने आज तक इन तीन साइंटिस्ट के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की. अमेरिका के दावे के अनुसार चीन आज भी यह बात मानने को तैयार नहीं है कि वुहान लैब से कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई और वहीं से लीक हुआ, जिसके बाद सारी दुनिया में फैला.
जिसने दुनिया के बड़े से बड़े पावरफुल देश को हिला कर रख दिया था. जिसकी तबाही सारी दुनिया में देखी गई. आज भी कोरोना वायरस के कुछ ताजा मामले देश और दुनिया में देखने को मिल जाते हैं, लेकिन अब वैक्सीन लग जाने के बाद पहले जैसी डर वाली बात नहीं रही है.
अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन की इस हरकत के सबूत उसकी खूफिया एजेंसी एफबीआई के पास मौजूद हैं. अमेरिका के इन दावों के बाद दुनियाभर के लोगों को अब यह इंतजार है कि कब अमेरिकी सरकार चीन की इस काली करतूत का सबूत दुनिया के सामने रखकर उसे बेनकाब करेगी और चीन के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी.
अमेरिकी रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि चीन की वुहान लैब में कोरोना वायरस से सबसे पहले संक्रमित होने वाले तीन वैज्ञानिकों के नाम 1- बेन हू, 2- यू पिंग 3-यान झू था. ये तीनों वैज्ञानिक वुहान लैब के लीड रिसर्चर्स थे. अब सवाल यह भी उठ रहा है कि अमेरिका इन सब के बारे में कब से जानता है और यह सब जानने के बावजूद अमेरिका चुप्पी क्यों साधे है, क्योंकि हाल ही में एसबीआई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा था कि हम काफी वक्त से जानते हैं कि कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से ही लीक हुआ था.