रजा ग्राफी न्यूज:- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बीते 5 दिनों में 68 लोगों की मौत हो चुकी है, जब यह मामला राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आया, तब जाकर राज्य की योगी सरकार ने इन मौतों की असल वज़ह जानने के लिए निदेशक स्तर के दो अधिकारियों की टीम को बलिया में भेजी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार की शाम तक यह आंकड़ा 54 मौतों तक था, लेकिन जिला चिकित्साधिकारी के ताजा बयान के मुताबिक रविवार को हॉस्पिटल में 14 और लोगों की मौत हो जाने की वजह से यह संख्या 68 तक पहुंच गई है. बलिया जिले में चार लोगों की मौत पर जिला अस्पताल के सीएमएस के बयान पर भी काफी विवाद हुआ.
जिसके बाद उनके पद से मुक्त किए जाने की भी खबर मिल रही है. जिले में सिर्फ 5 दिनों के अंदर बड़ी संख्या में हुई मौतों की वजह से राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बलिया पहुंच गए हैं. अब यह अधिकारी मृतक के परिजनों के घर जाकर जांच पड़ताल करेंगे और आवश्यक जानकारियों एकत्रित करेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ जयंत कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में गर्मी ज्यादा पड़ रही है जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. रविवार की शाम तक अस्पताल में 178 मरीज भर्ती थे, जिनकी देख-रेख की जा रही है.
पिछले 24 घंटों में 14 मौतें हुई हैं॰ वहीं विपक्षी दलों ने योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है, जिसके बाद सूबे के सीएम योगी ने सतर्कता दिखाते हुए पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं पर अधिकारियों की क्लास लगते हुए सख्त आदेश दिए हैं॰