रजा ग्राफी न्यूज:- भारत में बनी फिल्म आदिपुरुष पर विवाद छिड़ने के बाद यह मामला अब भारत तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि पड़ोसी मुल्क नेपाल तक पहुँच गया है॰ कहानी में छेड़छाड़ के चलते गुस्साए नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सभी भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने की घोषणा की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल के लोगों में फिल्म में सीता को लेकर फिल्माए गए एक सीन पर नेपाली लोग आक्रोशित हैं. नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने फिल्म निर्माताओं को 3 दिनों के अंदर फिल्म में सुधार करने की चेतावनी दी थी.
जिसके बाद 18 जून को काठमांडू के मेयर बालेन शाह द्वारा सभी भारतीय फिल्मों पर रोक लगा दी गई. इस फिल्म के एक डायलॉग में सीता को भारत मां की बेटी बताया गया. जबकि माना जाता है कि सीता जनकपुर के राजा जनक की बेटी थी॰ फिल्म आदिपुरुष पर सिर्फ नेपाल में ही विरोध नहीं हो रहा इस फिल्म का विरोध भारत में भी हो रहा है॰
भारत में हिन्दू संगठनों द्वारा फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठ रही है॰ भारत में हिंदू संगठनों का आरोप है कि फिल्म आदिपुरुष में आपत्तिजनक डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है॰