ईरानदुनियामिडिल ईस्टसऊदी
Trending

ईरान पहुंचे सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने इब्राहीम रईसी से की मुलाक़ात, कई मुद्दों पर हुई वार्ता

रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने खुले दिल से ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से मुलाकात की. सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने अपने देश की तरफ से ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से कई बातें की हैं. अब दोनों देशों के बीच फ्लाइट हो या हज यात्रा जैसी कई डील दोनों देशों के बीच हो चुकी हैं॰

इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने इस बात का स्वागत किया है कि जो नेवी सिक्योरिटी को लेकर ईरान ने ऑफर किया था कि हम सब मिलकर समुद्र में एक साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काम करेंगे॰ जिस पर सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने रजामंदी जताई है॰

इसके अलावा सऊदी अरब के फॉरेन मिनिस्टर ने यह भी कह दिया है कि हम आपको सऊदी अरब मेन आने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं॰ इसमें सबसे बड़ी खबर यह है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने सऊदी अरब के राजा किंग सलमान का इनविटेशन ईरान के राष्ट्रपति को देते हुए कहा कि आप सऊदी अरब आइए॰

यह खबर इतनी बड़ी है कि अमेरिका और इजराइल की रातों की नींद ऑलरेडी उड़ चुकी है॰ ऐसे मौके पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने जमकर सऊदी अरब के विदेश मंत्री व पूरी दुनिया की मीडिया के सामने जमकर इजरायल के खिलाफ बयानबाजी की है॰ यानी एक तरफ से देखें तो ईरान ने सऊदी अरब को भी ताने मारे कि इजराइल ने इतना कुछ कर दिया और हम सब चुपचाप बैठे रहे॰ सभी मुस्लिम मुल्क खामोश रहे॰

ईरान की इस खिंचाई के बाद अब शायद ही सऊदी अरब चुप बैठे॰ इजराइल के जुल्मों सितम पर सऊदी अरब अब खुलकर दमदारी के साथ बोल सकता है॰ ईरान और सऊदी अरब के इस भाईचारे की बैठक में एक थोड़ी सी कड़वाहट यह रह गई॰ हो सकता है आने वाले समय में वह भी सही हो जाए॰ वो बात यह है कि इब्राहीम रईसी से तो सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने मुलाकात की॰

लेकिन जानकारी मिल रही है कि ईरान के सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात नहीं की है. अयातुल्ला खामेनेई जो कि ईरान के सुप्रीम लीडर हैं॰ कहा जाता है कि वह जब तक किसी से नहीं मिलते तब तक वह मीटिंग कामयाब नहीं होती, लेकिन सऊदी अरब के मामले में उनसे मुलाकात नहीं हुई है, तो ये कोई बड़ी बात नहीं हो सकती॰

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button