चीनदुनियाभारत
Trending

चीन ने म्यांमार के आइलैंड पर बनाया रनवे और हथियार खाना, भारत ने जताई आपत्ति

रजा ग्राफी न्यूज:- चीन की हरकतों से तंग आकर अबभारत की मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ बोलते हुए सीधा कहा है कि चीन हमारे लिए एक बड़ा खतरा बन गया है॰ यह बात भारत सरकार ने तब कही जब म्यांमार के कोको आइलैंड पर चीन ने रनवे से लेकर वो तमाम काम किये, जिससे वो बड़ी ही आसानी से भारत पर नजर रख सके और भारत की जासूसी कर सके॰

यदि चीन भारत के साथ युद्ध की स्थिति में आता है, तो वो इस आइलैंड पर बने रनवे का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सकता है, यहाँ से चीन के फाइटर जेट उड़ान भर सकते हैं और हमला करने के लिए चीन यहाँ से ड्रोन भी उड़ा सकता है॰ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूँ कि कहा तो यह भी जा रहा है कि चीन ने म्यांमार के इस आइलैंड पर अपने हथियारों का तहखाना भी बना लिया है॰

इस खबर को नव टाइम भारत ने भी प्रकाशित किया है, नव टाइम भारत ने अपनी हेडिंग में लिखा है कि “सर्विलांस बेस से लेकर रनवे… म्यांमार के कोको आईलैंड पर चीन ने बिछाया जासूसी का जाल, ड्रैगन की हरकतों से परेशान भारत” यह हेडिंग नव टाइम भारत में छपी है.

सैटेलाइट तस्वीरों से यह साफ दिखाई दे रहा है कि चीन ने कोको द्वीप समूह पर रनवे का विस्तार किया है और मजबूत शेल्टर बनाए हैं. इससे पूर्व विपक्ष मोदी सरकार को कई बार सचेत कर चुका है कि चीन की हरकतों पर नजर बनाए रखिए, चीन भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है.

लेकिन हमारे देश की सरकार इसे नजरअंदाज करती रही और अब जाकर मोदी सरकार की आँखें खुली हैं और मान भी लिया है कि चीन भारत को हर तरफ से घेरने की कोशिश कर रहा है और चीन भारत के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है॰

भारत को इससे क्या खतरा

भारत ओडिशा के बालासोर इलाके से अपनी मिसाइलों और हथियारों की टेस्टिंग करता है, कोको आईलैंड में जब चीन मौजूद है, तो बालासोर का इलाका चीन की जासूसी के रडार में आ जाएगा॰ भारत कोई भी मिसाइल बनाएगा या कोई भी हथियार टेस्ट करेगा॰ उसके अंदर क्या इस्तेमाल किया है, कैसे बना रहा है, उसकी क्या छमता है॰ कोको आइलैंड पर बैठकर चीन उस पर बड़ी आसानी से नजर रखकर जासूसी कर सकता है॰

इस पर भारत सरकार ने म्यांमार से कहा है कि यह सब गलत हो रहा है, हमारे लिए खतरा बढ़ रहा है, तो यहां पर म्यांमार का कमीनापन यह देखिए म्यांमार ने कहा कि यह तो हम बांग्लादेश, म्यांमार और चीन कोरिडोर बना रहे हैं, रास्ता बना रहे हैं॰ यहां पर कोई हथियार खाना नहीं है, यहां पर कोई रनवे नहीं है॰ जबकि सेटेलाइट तस्वीरें कुछ और ही कह रही हैं. इस पर मोदी सरकार ने म्यांमार से कहा है कि हम आपके जवाब से संतुष्ट नहीं है॰

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button