अमेरिका ने किया खुलासा, इज़राइल के साथ नॉर्मलाइजेशन के लिए तैयार नहीं सऊदी अरब
रजा ग्राफी न्यूज:- कल तक जोइजराइल ओवरकॉन्फिडेंस में कह रहा था कि सऊदी अरब के साथ हमारे सम्बन्ध ठीक हो जाएंगे और हमारी फ्लाइट डायरेक्ट मक्का, मदीना के लिए सऊदी अरब खोल देगा. अभी 2 दिन पहले तक इजराइल काफी कॉन्फिडेंट में था, लेकिन अब इजराइल ने अपने मुंह से कहा है कि यह जो डायरेक्ट फ्लाइट वाला सीन था, वो शायद अब खत्म हो गया है.
इजराइल से जो डायरेक्ट फ्लाइट थी वो सऊदी अरब अब नहीं जा सकती. ऐसा लग रहा है कि इसमें अब काफी समय लगेगा, क्योंकि सऊदी अरब अभी मान नहीं रहा है॰ जब बेटे ने मान लिया है कि इतनी जल्दी नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा, तो फिर बाप क्यों नहीं मानेगा.
अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर अब यह बोल दिया है कि अब उन्हें यह नहीं लगता कि सऊदी अरब और इजराइल का नॉर्मलाइजेशन इतनी जल्दी होगा॰ हालांकि अमेरिका और इज़राइल ने उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी अरब बाइडेन के जो काफी करीबी सलाहकार हैं, वो पहुंचे हैं॰
उन्होंने एक बार फिर से मोहम्मद बिन सलमान को काफी मनाने की कोशिश की कि कृपया करके आप इजराइल के साथ नॉर्मलाइजेशन कर लीजिए॰ लेकिन सऊदी अरब ने उनकी भी बात नहीं मानी और इनकार कर दिया॰